होमभारतGangrape – जालंधर देहात में मां बेटी से गैंगरेप, पुलिस मामले को दबाने में लगी
भारत

Gangrape – जालंधर देहात में मां बेटी से गैंगरेप, पुलिस मामले को दबाने में लगी

संपादकीय टीम 26 नवंबर 2025 को 06:58 pm बजे
0 views
main image

Gangrape – परिवार के सामने चाकू की नोक पर हुई घटना

Gangrape – मैडीकल रिपोर्ट की पुष्टि पर कहा कि Doctor के पास होगी

Gangrape – जालंधर । जालंधर देहात के लोहिया खास के गांव काकड़ कलाँ में मां बेटी से Gangrape की खबर है । मामला रविवार रात का है । हैरानी इस बात की है कि जब जालंधर में एक नाबालिक से रेप की खबर चर्चा में थी । उसी वक्त हुई इस घटना को क्यों दबाया गया । पुलिस की इस ग़ैर ज़िम्मेदाराना बिहेवियर का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनकी पारस एस्टेट वलाले कांड में पहली ही काफ़ी किरकिरी हो चुकी है।

ये गैंगरेप वाला मामला और पारस एस्टेट नाबालिग से बलात्कार का मामला एक ही दिन का। एक की इतनी चर्चा, दुसरे की कोई खबर नहीं –

आज जब टेलिस्कोप की टीम घटनास्थल पर पहुँची तो DSP Onkar singh Brar ने और उनकी टीम ने वात को गोल मोल करने की कोशिश की । उनकी कहानी के हिसाब से रविवार रात को एक बजे के क़रीब पंजाबी बोलने वाले चार लड़के किसी वाहन में आए और गैंगरेप के बाद भाग गए।

SSP Rural H S Virk से जब टीम ने बात की इस मामले पर बात करने पर भी वही जवाब मिला कि सहयोग करें, जांच चल रही है

Gangrape – मां विधवा है और बेटी विवाहित

पुलिस के अनुसार, उनका इरादा लूटपाट का था । उन्होंने चाकू की नोक पर मां बेटी के साथ रेप किया और चले गए जाने से पहले वह यहां ट्यूबल पर आसपास के तालों को भी तोड़कर गए हैं जिस ईंट भट्ठे पर यह घटना हुई वह चालू हालत में नहीं है ।पुलिस का कहना है कि वह आसपास के सीसीटीवी खंगाल रहे हैं और पता लग रहे हैं कि आरोपी कौन थे लेकिन अभी तक उनके हाथ कुछ नहीं लगा है । मौके पर जाने पर पता चला कि मां विधवा है और बेटी विवाहित है। बेटी के तो एक 6 महीने का बच्चा भी है।

पुलिस ने बताया कि गैंगरेप 12 -13 साल के बच्चों के सामने हुआ

Gangrape – मैडीकल रिपोर्ट की पुष्टि पर कहा कि Doctor के पास होगी

हैरानी इस बात की है कि जालंधर देहात पुलिस ने ही सारे मामले को मीडिया से क्यों छुपा कर रखा। हालांकि पहले पुलिस का कहना था कि इस मसले में केस दर्ज कर लिया गया है और बयान जो है वह दर्ज कर लिए गए हैं लेकिन जब उनसे FIR की कॉपी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि बड़े अफसर आकर बात करेंगे !इस मौके पर जब डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ से बात की गई तो उन्होंने पहले रिक्वेस्ट की कि वो मामला सुलझाने वाले हैं प्लीज़ खबर न लिखें । मैडीकल रिपोर्ट की पुष्टि पर कहा कि Doctor के पास होगी । डीएसपी डिटेक्टिव इंद्रजीत सिंह और CIA rural incharge पुष्प बाली भी केस को जाँचते नज़र आए ।

देखें वीडियो

http://telescopetimes.com/wp-content/uploads/2025/11/WhatsApp-Video-2025-11-26-at-7.06.24-PM.mp4