होमपंजाबKidney Racket : अब जज राम पाल करेंगे स्टेट बनाम जुनैद अहमद केस की सुनवाई
पंजाब

Kidney Racket : अब जज राम पाल करेंगे स्टेट बनाम जुनैद अहमद केस की सुनवाई

संपादकीय टीम 2 जनवरी 2026 को 10:57 pm बजे
0 views
main image

जालंधर। Kidney Racket: किडनी घोटाले के हाई-प्रोफाइल मामले में आज CJM सुशील बोध ने स्टेट बनाम जुनैद अहमद केस जज श्री राम पाल की दूसरी कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया। यह फैसला वकीलों के बीच बहस के बाद लिया गया।

मालूम हो अवैध किडनी ट्रांसप्लांट के मामले में आज STATE OF PUNJAB VS JUNAID AHMED KHAN etc. मामले की सुनवाई होनी थी जिसमें पिछले दिनों चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट-NRI मीनाक्षी गुप्ता ने निजी कारणों का हवाला देते हुए खुद को इस केस से अलग कर लिया। था। वो पिछले एक साल से इस केस की सुनवाई कर रही थीं।

Kidney Racket में जुनैद ब्रोकर था। वो किडनी देने वाले और लगवाने वालों से दलाली करता था।

मालूम हो कि इस केस के आरोपियों में सर्वोदय अस्पताल के डॉक्टर राजेश अग्रवाल, डॉक्टर संजय मित्तल सहित कई और नाम भी हैं।