murder of national player : छेड़खानी से रोकने पर 7 बार के विजेता बॉडी बिल्डर को मार डाला

हरियाणा के 26 वर्षीय बॉडीबिल्डर रोहित धनखड़ की शुक्रवार रात को भिवानी में हत्या
20 युवकों ने राड और हॉकी स्टिक से हमला किया
भिवानी : murder of national player :
हरियाणा के भिवानी में 28 साल के रोहित धनकड़ की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। छोटी सी उम्र में वो 2 बार जूनियर तथा 7 बार सीनियर में पैरा पावर लिफ्टिंग में मेडल जीत चुका था।
इस राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित धनकड़ की पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 27 नवंबर की शाम को रोहित अपने दोस्त भिवानी के बौंदकलां निवासी जतिन के साथ के साथ उसकी रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गया था, जहां लड़कियों को छेड़ने की बात पर बारातियों से झगड़ा हो गया।
बारात शादी समारोह में तिगड़ाना से आई थी। उस समय तो मामला किसी तरह निपट गया। शादी समारोह में शामिल होने के बाद रोहित और जतिन घर जाने के लिए कार से निकले तो उन करीब 20 युवकों ने रास्ते में ही घेर लिया। रेलवे फाटक बंद होने के कारण कार रोकनी पड़ी। उसी दौरान डेढ़ दर्जन से ज्यादा युवक हथियार सहित पहुंच गए। दोस्त के अनुसार लोहे की राड और हॉकी की स्टिक से रोहित पर आरोपियों ने हमला कर दिया जिसके चलते रोहित को गंभीर चोटें आई और दोस्त वहां से जान बचाकर भाग गया। हालत गंभीर देख रोहित को भिवानी से पीजीआई रोहतक रेफर किया था, जहां दो दिन बाद बीती रात उसने दम तोड़ दिया।
murder of national player
murder of national player : रोहित धनकड़ दो बार के जूनियर पैरा नेशनल रिकॉर्ड होल्डर ऑर्डर और सात बार सीनियर पैरा नेशनल चैंपियन रहे हैं। रोहित ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भाग लिया था। रोहित परिवार में अकेले थे। आठ साल पहले उनके पिता की मौत हो गई था और घर का खर्च वो यही लड़का चला रहा था। थी. फिल्हाल रोहित जिम ट्रेनर का काम करते थे. परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वह तीन बार नेशनल चैंपियन भी रहा। परिवार का कहना है कि अगर इस तरह के हीरे को मार डाला जायेगा तो समाज कहाँ जा रहा है।