होमपंजाबShikhar Dhawan से अवैध सट्टेबाजी ऐप CASE में ED करेगी पूछताछ
पंजाब

Shikhar Dhawan से अवैध सट्टेबाजी ऐप CASE में ED करेगी पूछताछ

संपादकीय टीम 4 सितंबर 2025 को 12:24 pm बजे
0 views
main image

Shikhar Dhawan निवेशकों से करोड़ों की ठगी या भारी मात्रा में कर चोरी का आरोप

Shikhar Dhawan से पहले सुरेश रैना से पूछताछ की थी

जालंधर /मुंबई। Shikhar Dhawan : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को वीरवार को एक कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह भी बताया कि एजेंसी ने प्रश्नों की लम्बी लिस्ट बनाई है।

सूत्रों ने बताया कि संघीय जाँच एजेंसी 1xBet नामक एक "अवैध" सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी इस जाँच के तहत धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी।

माना जा रहा है कि 39 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर कुछ विज्ञापनों के ज़रिए इस ऐप से जुड़े हैं। ईडी पूछताछ के दौरान इस ऐप से उनके संबंधों को समझना चाहता है।

एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े ऐसे कई मामलों की जाँच कर रही है, जिन पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने या भारी मात्रा में कर चोरी करने का आरोप है।

पिछले महीने, संघीय जाँच एजेंसी ने इस मामले में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से पूछताछ की थी।

केंद्र सरकार ने हाल ही में एक कानून लाकर असली पैसे वाले ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है।