होमविविधनवरात्रि पर महिलाओं को PMUY की बड़ी सौगात, 25 लाख नए LPG कनेक्शन मंजूर
विविध

नवरात्रि पर महिलाओं को PMUY की बड़ी सौगात, 25 लाख नए LPG कनेक्शन मंजूर

संपादकीय टीम 22 सितंबर 2025 को 08:34 pm बजे
0 views
main image

PMUY – स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने के सरकार के संकल्प को मजबूती मिलेगी

नई दिल्ली, 22 सितम्बर 2025: भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2025–26 के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत नवरात्रि पर महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए 25 लाख अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन जारी करने की मंजूरी दे दी है।

इस विस्तार के बाद उज्ज्वला योजना के तहत वितरित एलपीजी कनेक्शनों की कुल संख्या 10.58 करोड़ तक पहुँच जाएगी। इससे देशभर के घरों में स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने के सरकार के संकल्प को और मजबूती मिलेगी।

उज्ज्वला योजना(PMUY) वर्ष 2016 में शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा करना है। यह योजना पारंपरिक ईंधन के स्थान पर सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल विकल्प के रूप में एलपीजी के इस्तेमाल को बढ़ावा देती है।

अब तक PMUY के माध्यम से देश के दूरदराज़ इलाकों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। सरकार का कहना है कि धुआँ रहित रसोई से महिलाओं के स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर पड़ा है और साथ ही पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आई है। नई मंजूरी से यह सुनिश्चित होगा कि अधिक से अधिक ग्रामीण परिवारों को आधुनिक रसोई सुविधाएँ मिलें और महिलाएँ व बच्चे पारंपरिक चूल्हे के हानिकारक धुएँ से मुक्त होकर स्वस्थ जीवन जी सकें।