Dera Sachkhand : अनुसूचित जाति कमिशन के चेयरमैन नए साल पर डेरा सचखंड बल्लां नतमस्तक

कहा, गुरु रविदास महाराज जी के 650वें प्रकाश पर्व के लिए सवा 6 करोड़ रविदास भाईचारे को लामबंद करेंगे
जालंधर, 1 जनवरी : Dera Sachkhand: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति कमीशन के चेयरमैन स. जसवीर सिंह गढ़ी आज नए साल के अवसर पर डेरा श्री 108 संत सरवण दास जी सचखंड बल्लां में नतमस्तक हुए और प्रदेश के प्रत्येक वर्ग की चढ़दी कला के लिए अरदास की।
डेरे के वर्तमान गद्दीनशीन संत निरंजन दास जी से आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद चेयरमैन ने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज जी का 650वां प्रकाश पर्व 20 फरवरी 2027 को संत निरंजन दास जी के नेतृत्व में विश्व स्तर पर बनारस की धरती पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक प्रकाश पर्व को पूरा रविदास भाईचारा एकजुट होकर मनाए, इसके लिए देश भर में रविदास भाईचारे को लामबंद किया जाएगा
उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज जी की बाणी सर्व-सांझीवालता का संदेश देती है और हमें गुरु जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए उनकी महान शिक्षाओं पर पहरा देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश में रविदास भाईचारे की करीब सवा 6 करोड़ आबादी है। उन्होंने कहा कि पूरी जनता तक श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं को पहुंचाने के लिए देश भर में बड़े स्तर पर लहर पैदा की जाएगी, जिसकी शुरुआत पंजाब में रविदास भाईचारे से की जा रही है।
Dera Sachkhand Ballan ..
चेयरमैन गढ़ी ने कहा कि इस कड़ी के तहत आने वाले तीन महीनों में श्री गुरु रविदास महाराज को मानने वाली सभी संस्थाओं और डेरों तक पहुंच बनाई जाएगी और सबको एक कड़ी में पिरोकर 650वें प्रकाश पर्व समागमों को पूरी श्रद्धा, भावना और मर्यादा के अनुसार सुचारू ढंग से मनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेडकर जी को मानने वाली संस्थाओं सहित विभिन्न भाईचारों को शामिल करके गुरु जी के 650वें प्रकाश पर्व को लेकर पंजाब में बड़ी जागरूकता लहर खड़ी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रयास की शुरुआत आज Dera Sachkhand/ डेरा श्री 108 संत सरवण दास जी सचखंड बल्लां से की गई है।
इस अवसर पर जिला भलाई अधिकारी रणबीर सिंह भी मौजूद रहे।