होमविविधDOABA CHOWK अब जाना जाएगा बाबा श्री हरिवल्लभ के नाम से
विविध

DOABA CHOWK अब जाना जाएगा बाबा श्री हरिवल्लभ के नाम से

संपादकीय टीम 28 दिसंबर 2025 को 10:47 pm बजे
0 views
main image

DOABA CHOWK में वीणा, शहनाई और तबले की प्रतिमाएं स्थापित

जालंधर, 28 दिसंबर : पंजाब के बागबानी, स्वतंत्रता सेनानी तथा रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने आज शहर के नए DOABA CHOWK / दोआबा चौक को शहरवासियों को समर्पित किया। इसको हरिवल्लभ संगीत सम्मलेन के चलते न्य रूप दिया गया है। इस चौक में अब वीणा, शहनाई और तबले की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। चौक को हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन को समर्पित करते हुए श्री बाबा हरिवल्लभ चौक का नाम दिया गया है।

इस अवसर पर पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के सलाहकार दीपक बाली, मेयर विनीत धीर, जिला योजना कमेटी के चेयरमैन अमृतपाल सिंह, चेयरमैन पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कार्पोरेशन मंगल सिंह बस्सी, सीनियर ‘आप’ नेता नितिन कोहली तथा दिनेश ढल्ल भी मौजूद थे।

कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि संगीतक वाद्ययंत्रों की प्रतिमाएं जहां DOABA CHOWK के आकर्षण का केंद्र बनेंगी, वहीं देश की समृद्ध संगीतक विरासत को भी अभिव्यक्त करेंगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई विशेष मुहिम के तहत शहर भर के चौकों और चौराहों की सूरत बदल रही है।

कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर चौक की देखभाल-संबंधी स्थानीय अथॉरिटी को सहयोग देने के लिए निजी संस्थाओं के प्रयासों की भी सराहना की।