BIG BREAKING : Gang war in Chandigarh, बंबीहा गैंग ने लॉरेंस के करीबी को मार डाला, चंडीगढ़ में अलर्ट

कार में बैठे युवक पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं
Gang war in Chandigarh : घटना शहर के सेक्टर-26 के टिंबर मार्केट में
चंडीगढ़, 1 दिसंबर, 2025: Gang war in Chandigarh: चंडीगढ़ में भी सोमवार को गोलीबारी हो गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी। कहा जा रहा है कि बंबीहा गैंग ने लॉरेंस के करीबी INDERPREET PARRY को मार डाला । इसके बाद पूरे चंडीगढ़ में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार यह घटना शहर के सेक्टर-26 के टिंबर मार्केट में सोमवार को उस वक्त हुई जब एक कार में बैठे युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। वहां खड़े लोगों के अनुसार, कई राउंड गोलियां चलने की आवाजें सुनी गईं। आस पास के लोग भागने लगे जिससे इलाके में दहशत फ़ैल गयी। इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वो मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
Gang war in Chandigarh, many firing on boy sitting in car -vector from google
उधर लोगों का कहना है कि पंजाब समेत अब राजधानी में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं।