होमविविधGurdaspur : गाँव कोलिया के 35 बाढ़ पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता
विविध

Gurdaspur : गाँव कोलिया के 35 बाढ़ पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता

संपादकीय टीम 16 सितंबर 2025 को 06:56 pm बजे
0 views
main image

Gurdaspur – कुछ परिवार तो ऐसे हैं जो अपने प्रिय जनों को खो चुके

करतारपुर/Gurdaspur: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अख्तर सलमानी की अगुवाई में गुरदासपुर व पठानकोट के अंतर्गत आते मकोड़ा व कोलिया गाँव में 35 परिवारों को आर्थिक मदद दी गई।

बाढ़ से नुक़सान बहुत हुआ है। कुछ परिवार तो ऐसे हैं जो अपने प्रिय जनों को खो चुके हैं। इनमें दो छोटी लड़की, एक लड़का और एक बुजुर्ग माता पानी के बहाव में बह कर अपनी जान गवा चुके हैं। उनके घर, पालतू पशु और घर का सारा सामान यहां तक की कपड़े और बिस्तर सब बह चुका है।

इन लोगों की सहायता के लिए मेरठ और कलौंदा गौतम बुध नगर से भी मुस्लिम भाईचारे के लोग अख्तर सलमानी के निवास स्थान पर पहुंचे और फिर उनके साथ आगे चलकर यह मदद गुरदासपुर तक पहुंचाई गई । इस मौके पर अख्तर सलमानी के साथ मुफ्ती कारी महबूब इलाही अब्बास मेरठी, मौलाना मोहम्मद जीशान कासमी, हाफिज मौलाना तयखान साहब , कारी शेर खान साहब , डॉक्टर हकीकत , मदरसा सादिकुल अमीन के नाजिम के नाजिम कारी नूर मोहम्मद इमाम अबरार अहमद आदि मौजूद थे।

Gurdaspur