होमविविधIRCTC का विशेष पैकेज: ‘04 ज्योतिर्लिंग और दक्षिण भारत यात्रा’ 25 अक्टूबर से
विविध

IRCTC का विशेष पैकेज: ‘04 ज्योतिर्लिंग और दक्षिण भारत यात्रा’ 25 अक्टूबर से

संपादकीय टीम 18 सितंबर 2025 को 05:10 pm बजे
0 views
main image

IRCTC – रेल का किराया दे सकतें है किश्तों में

IRCTC – जालंधर/चंडीगढ़। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) ने श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष धार्मिक यात्रा पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के अंतर्गत भारत गौरव ट्रेन द्वारा ‘04 ज्योतिर्लिंग और दक्षिण भारत दर्शनीय यात्रा’ करवाई जाएगी। यह यात्रा 25 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होकर 2 नवम्बर 2025 तक चलेगी।

कुल 9 दिनों की इस यात्रा में यात्रियों को चार प्रमुख ज्योतिर्लिंगों – ओंकारेश्वर (मध्यप्रदेश), उज्जैन महाकालेश्वर, रामेश्वरम (तमिलनाडु) और सोमनाथ (गुजरात) के दर्शन कराए जाएंगे। इसके अलावा यात्रा के दौरान दक्षिण भारत के कई प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों जैसे श्रीरामेश्वरम, कन्याकुमारी, मदुरै, उडुपी, शिरडी, तिरुपति, बेंगलुरु और त्रिवेंद्रम का भी भ्रमण होगा।

IRCTC ने यात्रियों से अपील की है कि सीटें सीमित हैं, इसलिए समय पर बुकिंग करवाकर इस धार्मिक और पर्यटन यात्रा का लाभ उठाएं।

IRCTC- यात्रा का कार्यक्रम और शुल्क

यह पैकेज 8 रात और 9 दिनों का होगा। यात्रा का किराया (GST सहित) इस प्रकार तय किया गया है –
• साधारण (स्लीपर): ₹19,555 (640 सीटें)
• 3AC: ₹27,815 (70 सीटें)
• 2AC: ₹39,410 (52 सीटें)

IRCTC – सुविधाएं
पैकेज में ट्रेन का टिकट, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन, धर्मस्थलों तक बस द्वारा आवागमन, स्थानीय भ्रमण, आवास, हाउसकीपिंग और पेयजल जैसी सभी सुविधाएं शामिल होंगी।

बुकिंग प्रक्रिया
यात्री www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा 0172-4645795, 7888831633, 7888831635, 8595930980 और 8595930962 नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है।