PUNJAB FLOODS : प्रभावित उद्योगों का संज्ञान ले सरकार – राजेश सिंगला

PUNJAB FLOODS : प्राकृतिक आपदा से नुकसान की तुरंत भरपाई होनी चाहिए
धूरी, PUNJAB FLOODS :
संगरूर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रियल चैंबर ब्लॉक धूरी के वरिष्ठ मीत प्रधान राजेश सिंगला शैटी ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि हाल ही में आई तेज बारिश और आंधी-तूफान से कई उद्योगों को भारी नुकसान पहुँचा है, जिसकी तुरंत भरपाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगों की स्थिति का जायजा ले और नुकसान का सही आकलन कर प्रभावित उद्योगपतियों को उचित मुआवजा दे, ताकि वे अपने कारोबार को फिर से पटरी पर ला सकें।
राजेश सिंगला ने बताया कि मई 2025 में भी तेज हवाओं और बारिश के कारण इलाके के उद्योगों को भारी नुकसान हुआ था, लेकिन उस समय सरकार की ओर से किसी भी उद्योगपति को एक रुपया तक नहीं दिया गया। इस कारण उद्योगिक इकाइयों पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है और कई इकाइयां बंद होने के कगार पर हैं।
PUNJAB FLOODS : बेरोजगारी बढ़ेगी, मजदूर वर्ग बुरी स्थिति का शिकार होगा
उन्होंने कहा कि पंजाब के उद्योग पहले से ही आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं। कच्चे माल की बढ़ती कीमतें, महंगी बिजली दरें, करों का बोझ और अब प्राकृतिक आपदाओं के कारण नुकसान – यह सब उद्योगपतियों के लिए बड़ी चुनौती बन चुके हैं। यदि सरकार ने शीघ्र ही कोई ठोस कार्रवाई न की तो बेरोजगारी बढ़ेगी और मजदूर वर्ग भी बुरी स्थिति का शिकार होगा।
सिंगला ने मांग की कि सरकार तुरंत विशेष टीमें बनाकर प्रभावित उद्योगों की रिपोर्ट तैयार करे और नुकसानग्रस्त इकाइयों को आर्थिक मदद दे। उन्होंने कहा कि उद्योगों की सुरक्षा और देखभाल केवल उद्योगपतियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राज्य की अर्थव्यवस्था और रोजगार से भी जुड़ा हुआ है। सरकार का कर्तव्य है कि वह उद्योगों के हितों की रक्षा करे और जल्द से जल्द मुआवजे की घोषणा करे।