होमविविधPunjab Muslim Democratic फ्रंट का किया विस्तार
विविध

Punjab Muslim Democratic फ्रंट का किया विस्तार

संपादकीय टीम 24 नवंबर 2025 को 10:12 pm बजे
0 views
main image

Punjab Muslim Democratic फ्रंट का उद्देश्य समाज सेवा करना

जालंधर । पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष अख्तर सलमानी द्वारा पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट का विस्तार किया गया। उनके द्वारा मसीहुर रहमान को प्रदेश सचिव बनाया गया और गुलफाम सलमानी को अमृतसर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

सलमानी ने इस मौक़े पर कहा, पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट का उद्देश्य समाज सेवा करना, शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना, मदरसा में दी जा रही शिक्षा को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में लाना, कब्रिस्तान के लिए मांग , कब्रिस्तान का रखरखाव , मुस्लिम समुदाय की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना है।

आगे कहा गया कि नए साथियों के फ्रंट से जुड़ने पर हम उनका स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि फ्रंट के उद्देश्य को
ध्यान में रखते हुए पंजाब मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बेहतरीन के कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर सीनियर सोशल वर्कर अब्दुल रज़्ज़ाक़ खान और गुलफाम सलमानी भी साथ थे ।

Punjab Muslim Democratic