Ravidassia धर्म प्रचार कमेटी ब्लॉक लांबड़ा ने करवाया 12वां महान संत सम्मेलन

Ravidassia Sant Sammelan : महापुरुषों के जीवन – संदेश से संबंधित जानकारी सांझी की
लांबड़ा (जालंधर ): Ravidassia / रविदासिया धर्म को समर्पित 12वां महान संत सम्मेलन गांव ताजपुर भगवानपुर नकोदर रोड पर मनाया गया। इस संत सम्मेलन में अमृतबाणी और सतगुरु रविदास जी महाराज के जाप के उपरांत कथा विचार भी आयोजित हुआ।
इस अवसर पर संत सम्मेलन के सरपरस्त संत निरंजन दास जी महाराज ने आए हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। महाराज जी के साथ संत हरविंदर दास जी इसपुर, संत सुखविंदर दास जी, स्वामी बलराम राय विर्दी, स्वामी रजिंदर प्रसाद, बाबा अमरजीत रविदासिया, बाबा टेक चंद सहित अन्य गणमान्य संत समाज उपस्ति रहा।
इस अवसर पर मनदीप दास जी और देवेंद्र दास जी द्वारा गुरु रविदास जी और डेरा बल्लां के महापुरुषों के जीवन और संदेश से संबंधित जानकारी भी सांझी की गई।
Ravidassia sant sammelan organisers welcomed Sant ji warmly.
समागम के दौरान ब्लॉक लांबड़ा के अलग-अलग स्कूलों के 100 से अधिक मेधावी बच्चों को सम्मानित भी किया गिया। रविदासिया / Ravidassia धर्म प्रचार कमेटी के प्रधान हुसन लाल ने आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को संत जी के हाथों सम्मानित करवाया।
Ravidassia Sant Sammelan : प्रेम धनाल ने किया मंच संचालन
इस मौके पर महिंदर भगत कैबिनेट मंत्री, विजय सांपला पूर्व सांसद, सुशील कुमार रिंकू पूर्व सांसद, चौधरी सुरिंदर सिंह पूर्व विधायक, सरवन सिंह फिल्लौर पूर्व कैबिनेट मंत्री, मास्टर सोम राज स्टेट अवार्डी, राज कुमार फिल्लौर, सी के जस्सी रविदासिया टीवी, दिलबर सिंह प्रधान गुरु रविदास सेना पंजाब, लव कुमार, हरभजन चौधरी, सतीश सुमन, कमल सांपला, हीरा जखु, कुलविंदर माही, राजिंदर कलेर, बलविंदर दुग्ग, योगराज जस्सल, जस्सी गड्डू, राकेश कुमार, इशू हल्लन, खुशवंत दादरा, अमान अली ख़ान भी मौजूद रहे। प्रेम धनाल ने मंच संचालन बखूबी निभाया।