विविध
संत निरंजन दास जी द्वारा “तू ही मेरी आस गुरु” भजन रिलीज़
संपादकीय टीम 28 दिसंबर 2025 को 11:31 am बजे
0 views

संत निरंजन दास जी के जन्मदिन को समर्पित है भजन
जालंधर। डेरा संत सरवन दास जी महाराज के प्रमुख संत निरंजन दास जी महाराज के जन्मदिवस को समर्पित भजन रिलीज़ किया गया। इस भजन को महाराज जी ने अपने कर कमलों से रिलीज़ किया।
मालूम हो कि कई दिनों से भजन की शूटिंग चल रही थी। भजन के परिदृश्य में डेरा बल्लां का दरबार लिया गया है।
संत निरंजन दास जी
इस मौके पर हरदेव जी सेवादार डेरा बल्लां, संत लेख राज जी, सीके जस्सी, डॉ. बलवीर मन्नन और धरम कुमार भी मौजूद थे।
यह भजन बल्लां टीवी ने कव्वाल अमान अली खान की आवाज़ में बनाया है। इस भजन को गोल्डी दर्दी ने लिखा है और सांझ सम्मी ने कंपोज किया है। खूबसूरत वीडियो सुखजिंदर विरदी की है। DOP गुरवीर विरदी और एडिट राकेश कुमार ने किया है।
यह भजन संगत द्वारा खूब सराहा जा रहा है।