होमविविधSATGURU KABIR NATIONAL AWARD बीजेपी नेता गिरधारी लाल बोलिना को
विविध

SATGURU KABIR NATIONAL AWARD बीजेपी नेता गिरधारी लाल बोलिना को

संपादकीय टीम 18 दिसंबर 2025 को 11:17 pm बजे
0 views
main image

SATGURU KABIR NATIONAL AWARD : भारतीय दलित हेल्थ एकेडमी के समारोह में सम्मान

जालंधर। SATGURU KABIR NATIONAL AWARD : समाजसेवी, एडवोकेट और बीजेपी नेता गिरधारी लाल बोलिना को इस साल के सतगुरु कबीर नेशनल अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में भारतीय दलित हेल्थ एकेडमी के फ्यूचर कॉन्वेक्स पंचशील आश्रम में आयोजित हुए इस कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश से विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट को अवार्ड से नवाजा गया। इसमें हेल्थ, आर्ट, कल्चर, राइटर, कवि, धर्म प्रचारक, सोशल वर्कर, बुद्धिजीवी, सोशल थिंकर, रिटायर्ड बड़े अधिकारी और पॉलिटिकल हस्तियां शामिल हुईं। इसी कड़ी में गिरधारी लाल बोलिना को सतगुरु कबीर नेशनल अवॉर्ड 2025 दिया गया।

स्टेज पर यह रहे विराजमान

समारोह में स्टेज पर डॉ. सत्य नारायण जटिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री संग प्रिय गौतम, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सोहनपाल सुमनकसर, नेशनल प्रेसिडेंट हेल्थ एकेडमी, डॉ. एमएल रंगा, पूर्व हेल्थ मिनिस्टर और हरियाणा के वाइस चांसलर तथा एडवोकेट गिरधारी लाल बोलिना को जगह मिली।

KABIR JI BY SOME ARTIST-GOOGLE

इस कॉन्फ्रेंस में, बी. आर. कोंडल, IAS, रिटायर्ड, पूर्व चीफ सेक्रेटरी और मंत्री जम्मू-कश्मीर, डॉ. करम सिंह, कर्नल रिटायर्ड, हरि सिंह पाल, पूर्व डायरेक्टर ऑल इंडिया रेडियो, दिल्ली, शेखर सेवा, चेयरमैन, साधुवादी वेलफेयर बोर्ड, सिक्किम, युवराज बीके नेपाल नीरज सेठी शिवसेना स्टेट प्रो-गवर्नर हरियाणा और कई अन्य सम्मानित हस्तियां भी मौजूद थीं।