YUDH NASHE KE VIRUDH मुहिम के तहत जालंधर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच करवाए

सहायक कमिश्नर, मुख्य मंत्री फील्ड ऑफिसर ने छात्रों को खेलों से जुड़ने के लिए किया प्रेरित
जालंधर, 2 जनवरी : मुहिम YUDH NASHE KE VIRUDH/ ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ के तहत युवाओं छात्रों को खेलों से जोड़ने तथा नशे से दूर रखने के उद्देश्य से डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल के नेतृत्व में जालंधर प्रीमियर लीग के तहत आयोजित किए जा रहे मैचों की श्रृंखला के तौर पर आज सी.टी. शाहपुर कैंपस में कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल और पुलिस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के बीच क्रिकेट मैच आयोजित किए गए।
इस अवसर पर सहायक कमिश्नर (जनरल) रोहित जिंदल और मुख्यमंत्री फील्ड ऑफिसर नवदीप सिंह ने खिलाड़ियों को खेलों से जुड़कर नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा भी खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए माहौल उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पहल को खिलाड़ियों, छात्रों और अभिभावकों द्वारा भरपूर समर्थन दिया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सचिव सुरजीत लाल और स्पोर्ट्स डायरेक्टर सी.टी. ग्रुप सत्तपाल भी मौजूद थे। आज मैच के दौरान पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम 7 रनों से विजेता रही। मैच के दौरान रिधीमन शर्मा द्वारा 38 रनों का योगदान दिया गया। कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की टीम 6 विकेट खोकर 131 रन बना सकी। आहान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।